कपिल शर्मा की नई कॉमेडी फिल्म पर ओटीटी रिलीज की नजर, थिएटर के बाद डिजिटल दर्शकों का इंतजार – Prayas Uttarakhand

कॉमेडियन से अभिनेता बने कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी चर्चित फ्रेंचाइज़ी ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के साथ दर्शकों के सामने आए हैं। फिल्म ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। अब थिएटर रिलीज के साथ-साथ फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर भी दर्शकों के बीच चर्चा तेज हो गई है।

कपिल शर्मा ने साल 2015 में ‘किस किसको प्यार करूं’ के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा था। उस समय फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सीमित सफलता मिली थी, लेकिन बाद में यह टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में शामिल हो गई। इसी लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल को बड़े पैमाने पर पेश किया। रिलीज के पहले दिन ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने करीब 1.75 करोड़ रुपये की कमाई कर संतोषजनक शुरुआत की है।

डिजिटल रिलीज को लेकर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, फिल्म का ओटीटी प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में रन पूरा होने के बाद फिल्म फरवरी के शुरुआती हफ्तों में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो सकती है। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब पूरी तरह उलझ जाती है, जब वह अलग-अलग परिस्थितियों और परंपराओं में चार शादियां कर बैठता है। इसके बाद शुरू होता है गलतफहमियों, छिपाने और बचाने का सिलसिला, जो हास्य से भरपूर स्थितियों को जन्म देता है। कहानी में पारिवारिक ड्रामा और कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिलता है।

कपिल शर्मा के साथ फिल्म में मंजोत सिंह, हीरा वरीना, तृधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा और सुषांत सिंह जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म को मजबूत सहारा देते हैं। इसके अलावा जैमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला की मौजूदगी हास्य का स्तर और ऊंचा करती है।

कुल मिलाकर, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ उन दर्शकों के लिए बनाई गई है, जो परिवार के साथ बैठकर हल्की-फुल्की और मनोरंजक कॉमेडी देखना पसंद करते हैं, और अब इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589